Monday, March 15, 2021

 जगदम्बा जी की आरती


आरती कीजै शैल - सुता की ।। टेक ।।
जगदम्बा की आरती कीजै ,

सनेह-सुधा, सुख सुन्दर लीजै ।
जीने नाम लेत दृर्ग भीजे,

ऐसी वह माता वसुधा की  ।। आरती ॰ ।।
पाप विनाशनी, कलि -मल-हरिणी,
दयामयी भवसागर तारिणी ।

शस्त्र धारिणी शैल- विहारिणी,
बुद्धि- राशि गणपति माता की  ।। आरती ॰ ।।

सिंहवाहिनी मातु भवानी,
गौरव- गान करें जग -प्राणी ।

शिव के हृदयासन की रानी,
करें आरती मिल -जुल ताकि  ।। आरती ॰ ।।

No comments:

Post a Comment